सोशल मीडिया पर रवीना टंडन का वीडियो भी वायरल हो रहा है। खबरों के अनुसार रवीना टंडन के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बांद्रा स्थित रिजवी कॉलेज के पास कार्टर रोड पर तीन लोगों को टक्कर मार दी। जब रवीना से पूछा गया तो वह नशे की हालत में अपनी कार से बाहर निकली और पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की।
वायरल हो रहे वीडियो में स्थानिय लोगों ने रवीना को चारों तरफ से घेरा हुआ है। वे पुलिस को फोन करके बुला रहे हैं। एक शख्स चिल्ला रहा है और कह रहा है कि एक्ट्रेस ने उनकी मां पर गाड़ी चढ़ाई है। वहीं, रवीना टंडन लोगों से 'प्लीज-प्लीज धक्का मत दो। मुझे मत मारो।' कहती हुई दिखाई दे रही हैं।
बाद में एक शक्स खुद को पीड़ित महिला का बेटा बताते हुए कहता है, मेरा नाम मोहम्मद है। और जब उनकी मां, बहन और भांजी रिजवी कॉलेज के पास से गुजर रही थीं, तभी रवीना के ड्राइवर ने उनकी मां पर गाड़ी चढ़ा दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ड्राइवर ने मारी भतीजी और यहां तक कि मेरी पर भी हमला कर दिया।
शख्स बताता है, बाद में रवीना भी नशे की हालत में कार से बाहर निकली और मेरी मां को इतना मारा कि उनके सिर में गंभीर चोटें आई। मेरी भांजी का सिर फट गया। हम 4 घंटे से खार पुलिस स्टेशन में खड़े हैं। लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं। हमारा केस नहीं ले रहा है कोई। हमको इंसाफ चाहिए।