बता दें कि रवि टंडन ने 70 और 80 के दशक में कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने खेल खेल में, मजबूर, अनहोनी, खुद्दार, जिंदगी, एक मैं और एक तू, झूठा कहीं का जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। रवि टंडन 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'लव इन शिमला' में बतौर एक्टर भी नजर आए थे।