रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा भावुक पोस्ट

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (15:40 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। रवि टंडन जाने माने फिल्म निर्देशक रहे हैं।

 
अपने पिता के निधन की जानकारी रवीना टंडन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। रवीना ने अपने पिता संग तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। 
 
र‍वीना टंडन ने लिखा, 'आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा। मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। लव यू पापा।' 
 
बता दें कि रवि टंडन ने 70 और 80 के दशक में कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने खेल खेल में, मजबूर, अनहोनी, खुद्दार, जिंदगी, एक मैं और एक तू, झूठा कहीं का जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। रवि टंडन 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'लव इन शिमला' में बतौर एक्टर भी नजर आए थे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी