रवीना टंडन जल्द बनने वाली हैं नानी, बेटी छाया के बेबी शावर की तस्वीरें हुई वायरल

इन दिनों डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' में अपने लटके-झटकों से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन जल्द ही नानी बनने वाली हैं। रवीना टंडन ने हाल ही में अपनी बेटी छाया के लिए बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की, जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल हुए।

ALSO READ: वोग मैगजीन के कवर पर छाईं प्रियंका चोपड़ा, हॉट अंदाज से ढाया कहर
 
रवीना की बेटी छाया के बेबी बेबी शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। छाया की गोद भराई में पहुंची रवीना की खास दोस्त पूजा मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ये तस्वीरें शेयर की हैं।
 
पूजा ने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में रवीना की तारीफ करते हुए लिखा, 'नानी बनने के लिए चीयर्स। रवीना आपने ये सच्चे पैशन के साथ किया। पूरी परफेक्शन और केयर के साथ अपनी अडोप्टेड बेटी का बेबी शॉवर सेलिब्रेट करते देखना दिल को छूने वाला है।
 
छाया को रवीना ने साल 1995 में अडोप्ट किया था। रवीना ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी जिनसे उनके दो बच्चे राशा और रणबीर हैं।रवीना ने इस पार्टी को बेहद निजी रखा जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी