इन दिनों डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' में अपने लटके-झटकों से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन जल्द ही नानी बनने वाली हैं। रवीना टंडन ने हाल ही में अपनी बेटी छाया के लिए बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की, जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल हुए।
पूजा ने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में रवीना की तारीफ करते हुए लिखा, 'नानी बनने के लिए चीयर्स। रवीना आपने ये सच्चे पैशन के साथ किया। पूरी परफेक्शन और केयर के साथ अपनी अडोप्टेड बेटी का बेबी शॉवर सेलिब्रेट करते देखना दिल को छूने वाला है।