सेंसर बोर्ड की सख्ती दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इससे बॉलीवुड में में रोष है। कुछ निर्माता अलग थीम को लेकर फिल्म बनाते हैं, लेकिन दर्शक और फिल्म के बीच सेंसर आ जाता है। कुछ दिन पहले 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को सेंसर बोर्ड ने 'असंस्कारी' बताते हुए सर्टिफिकेट नहीं दिया था और अब रवीना टंडन की 'मातृ' भी सेंसर में अटक गई है।