अक्षय कुमार संग टूटी सगाई पर रवीना टंडन ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- यह बात भूल चुकी हूं...

WD Entertainment Desk
बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (14:54 IST)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर रिश्ते बनते-बिगड़ते रहते हैं। 90 के दशक में अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थे। दोनों ने पहली बार 1994 में फिल्म 'मोहरा' में साथ काम किया था। उनका ऑन-स्क्रीन रोमांस असल जिंदगी के प्यार में बदल गया था। 

 
अक्षय और रवीना टंडन का प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों सगाई भी कर ली थी। हालांकि, बाद में दोनों ने सगाई तोड़ दी और अपनी राहे जुदा कर ली। अब सालों बाद रवीना टंडन ने अपनी टूटी सगाई को लेकर बात की है।
 
एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग उनकी टूटी सगाई पर अभी भी क्यों चिपके हैं? आगे क्यों नहीं बढ़ते? उन्होंने कहा, 'सालों बाद भी यह चीज गूगल पर सामने आ जाती है, वह भी ऐसे जैसे इस सगाई में जो भी लोग शामिल थे उनके बीच कोई बड़ा विवाद हुआ हो।
 
रवीना ने कहा, एक बार जब मैं उनकी (अक्षय) की जिंदगी से बाहर निकल आई तो मैं किसी और को डेट कर रही थी और वह किसी और को डेट करने लगे थे। तो फिर कहां से जलन आएगी? वह यह बात भूल चुकी हूं कि उनकी कभी अक्षय कुमार के साथ सगाई हुई थी। 
 
उन्होंने कहा, हम 'मोहरा' के दौरान एक हिट जोड़ी थे और अब भी, जब हम सामाजिक रूप से एक-दूसरे से टकराते हैं, हम सभी मिलते हैं, हम सभी चैट करते हैं। हर कोई आगे बढ़ता है। लड़कियां हर हफ्ते कॉलेजों में अपने बॉयफ्रेंड बदलती रही हैं, लेकिन एक सगाई जो टूटी हुई है, वह अभी भी मेरे सिर पर अटकी हुई है, मुझे नहीं पता क्यों। 
 
गौरतलब है कि रवीना टंडन से ब्रेकअप के बाद अक्षय कुमार ने 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी रचाई थी। वहीं रवीना टंडन ने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की। दोनों की अपनी-अपनी लाइफ में बेहद खुश है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख