हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने सलमान खान के बारे में एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 'तेरे नाम' की शूटिंग के दौरान सलमान बुरे दौर से गुजर रहे थे। सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने कहा, वो दौर सलमान खान के लिए अच्छा नहीं था क्योंकि वो काफी खोए-खोए रहते थे।
उन्होंने कहा, सालमान काफी अच्छे इंसान है। तेरे नाम के दौरान वह काफी लो फेज में थे। मैं उसका गवाह रहा लेकिन उस वक्त भी उन्होंने अपना पेशेंस नहीं खोया। सालमान डेडिकेशन से जिम करते थे, 1 से 1.5 घंटे जिम जाकर वर्कआउट करते थे। मैंने उनसे सीखा है कि जिदंगी में चीजों से कैसे डील करनी है, आपकी जिदंगी में कितने भी दुखी क्यों न हों, चाहे आप किसी भी स्थिति से गुजर रहे हों, दिल टूटना, शरीर टूटना लेकिन आपको घंटों वर्कआउट करना चाहिए।
रवि किशन ने कहा, लोहा सबसे वफादार दोस्त है। सब लोग धोखा दे सकते हैं, लोहा आपको कभी धोखा नहीं देगा। इसलिए सलमान खान ने लोहे से प्यार किया। ऐसी परिस्थिति में सलमान ने खुद को कम नहीं आंका। तेरे नाम फिल्म से उन्हें ऊर्जा मिली थी, वो काफी खोए हुए रहते थे..लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने फिल्म में अपना बेस्ट दिया था।