'गणपत' का पहला गाना 'हम आए हैं' हुआ रिलीज, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (15:32 IST)
Movie Ganapath Song Hum Aaye Hain: बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपत' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब 'गणपत' का पहला गाना 'हम आए हैं' रिलीज हो गया है।
 
इस गाने में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन का सेंसेशनल डांस देखने को मिल रहा है। यह गाना पार्टी सॉन्ग है, इस गाने में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की सिज़लिंग केमिस्ट्री और शानदार डांस मूव्स, अट्रेक्टिव चेन हुक-स्टेप ने लोगों का दिल जीत लिया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इस गाने पर रिल्स भी बननी शुरू हो गई।
 
इस गाने को सिद्धार्थ बासुर और प्रकृति कक्कड़ ने गाया है। गाने के लिरिक्स प्रिया सरैया ने लिखे हैं। वहीं म्यूजिक व्हाइट नोइज स्टूडियो ने ‍िदया है। 
 
गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित 'गणपत' का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी