31 दिसम्बर को रिलीज होने वाली शाहिद कपूर की जर्सी, 7 जनवरी को एसएस राजामौली की 'आरआरआर' को पहले ही आगे बढ़ा दिया गया है और अब अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' को आगे बढ़ाने की खबर है। यह फिल्म 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी।
यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद जैसे कलाकार हैं। फिल्म का टीजर 15 नवम्बर को रिलीज हुआ था और खासा पसंद भी किया गया था।