रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक ने ड्रग सप्लायर से ‘डैड’ के लिए भी मांगी थी ड्रग्स! सामने आए व्हाट्सएप चैट्स

Webdunia
बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (16:22 IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का ऐंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी ने मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया राजपूत के भाई शौविक चक्रवर्ती और ड्रग सप्लायर के बीच के चैट्स अब एक निजी न्यूज चैनल के हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि रिया और शौविक के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भी ड्रग्स लेते थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, जो चैट सामने आई है उसमें शौविक, ड्रग सप्लायर से पूछते हैं, ‘भाई कहां हो?’ इस पर जवाब आता है, ‘घर पर हूं’। इस पर शौविक कहते हैं, ‘बूम (मरिजुआना को कोड में बूम भी कहते हैं) चाहिए भाई, डैड चाहते हैं। पता नहीं चला उनका माल खत्म हो गया। इस पर जवाब आता है, ‘मेरे पास भी खत्म हो गया है, कल तक मिल पाएगा।’ हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि चैट में ‘डैड’ शब्द का इस्तेमाल इंद्रजीत चक्रवर्ती के लिए किया गया है या किसी अन्य व्यक्ति के लिए कोड वर्ड है।

वहीं, सुशांत की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कल इंद्रजीत चक्रवर्ती और उनकी पत्नी से पूछताछ की और बताया जाता है कि उनके बेटे की ड्रग सप्लायर के साथ हुई बातचीत के बारे में उनसे पूछताछ की गई। सीबीआई ने इंद्रजीत चक्रवर्ती को बुधवार को दूसरे राउंड की पूछताछ के लिए बुलाया है। CBI और NCB के अलावा ED भी सुशांत मामले की जांच कर रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख