लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट राइटर बनीं रिचा चड्ढा

Webdunia
सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (14:44 IST)
लॉकडाउन के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने समय का सदुपयोग कुछ नया सीखने में कर रहे हैं। बॉलीवुड की ‘भोली पंजाबन’ एक्ट्रेस रिचा चड्ढा इस दौरान स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमा रही हैं। एक्ट्रस ने बताया कि इसकी शुरुआत अपने विचारों को लिखने से हुआ और उसने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया।

रिचा ने कहा, “इसकी शुरुआत कुछ विचारों को लिखने के साथ हुई और जल्द ही उसने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया। वह एक कॉन्सेप्ट की तरह लगने लगा, जिसे मैं विकसित करना चाहती हूं। यह कॉमेडी है, मेरी पसंदीदा शैली। इसका आधार काफी मजेदार है।”



उन्होंने आगे कहा, “हम सभी का जीवन एक डरावने मोड़ पर आ गया है, जिसने मुझे मानव अस्तित्व को लेकर चिंतन करने पर मजबूर कर दिया। मैं कुछ ऐसा लिखना चाहती हूं, जो इस बात पर ध्यान केंद्रित करे कि क्यों लोगों को जरूरी चीजों को प्राथमिकता देनी चाहिए।”

रिचा ने कहा, “अक्सर हम सभी चीजों का पीछा करने में इतने व्यस्त होते हैं कि हम खुद के लिए सोचना छोड़ देते हैं और भूल जाते हैं कि हमारे लिये वास्तव में क्या मायने रखता है। यह लंबे समय से मेरे भीतर है और लॉकडाउन के इस समय ने मेरे रचनात्मक पक्ष को जागरूक कर दिया है। मैं सिर्फ कहानी का कॉन्सेप्ट लिख रही हूं, फिर एक स्क्रीनप्ले राइटर की तलाश शुरू करुंगी।”
 

हाल ही में खबर आई थी कि रिचा चड्ढा और उनके लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अली फजल इसी महीने अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते उनकी शादी की तारीख आगे बढ़ गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख