बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के हाथ एक प्रोजेक्ट नया प्रोजेक्ट लग गया है। ऋचा एक अनटाइटल्ड फिल्म में कोविड संकट की दूसरी लहर के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
जी स्टूडियोज के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक आचार्य ने किया है। ऋचा का कहना है कि यह 'वास्तविक घटनाओं' पर आधारित है। उन्होंने कहा, यह फिल्म उन वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जिन्हें हम सभी ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान देखा था।
ऋच का कहना है कि यह फिल्म महामारी के दौरान हमारे पूरे जीवन पर एक नजर डालती है, जहां हम इंसान होने से डरते थे, वहां अनिवार्य दूरी लागू थी। यह उन डॉक्टरों और नर्सों के बारे में बात करती है जो निस्वार्थ भाव से अपना काम कर रहे थे। मैं ऐसी ही एक नर्स की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं।
बता दें कि इसके अलावा ऋचा चड्ढा को एक इंडो-ब्रिटिश फिल्म भी ऑफर हुई है, जिसमें वह लीड रोल निभाने वाली हैं। ऋचा अपनी पहली इंटरनेशनल फिल्म को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। Edited By : Ankit Piplodiya