कपूर खानदान के कई लोग फिल्म इंडस्ट्री में बरसों से काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ ने बॉलीवुड से अलग अपनी पहचान बनाई है। इन्हीं में से एक ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर भी है, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़, फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाई हैं।
एक इंटरव्यू को दौरान रिद्धिमा ने कहा कि जब मैं पढ़ाई के लिए लंदन में थी तो मुझे कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे। लेकिन तब मैंने एक्टिंग के बारे में कभी सोचा नहीं था। ना ही अपने परिवार में कभी इसे लेकर कोई चर्चा तक की थी। लंदन से आने के बाद मैंने शादी कर ली। जब मैं पढ़ रही थी तो मां बताती थी कि मेरे लिए कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। उस दौरान मैं महज 16-17 की थी।