khatron ke khiladi 13: फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें सीजन की शूटिंग दक्षिण अफ्रिका में शुरू कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी। रोहित शेट्टी आठवीं बार इस रियलिटी शो की मेजबानी कर रहे हैं। इस शो में 14 पॉपुलर सेलिब्रिटी हिस्सा ले रहे हैं।
रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, हो सकता है कि इस साल की शुरुआत कुछ हड्डियों के टूटने के साथ हुई हो, लेकिन अब मैंने कुछ नियमों को तोड़ने के लिए कमर कस ली है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग दक्षिण अफ्रिका में शुरू हो गई है। उम्मीद है कि आप हमें वही प्यार देंगे जो आप मेरे पिछले सातों सीजन में देते रहे हैं।
रोहित शेट्टी इस साल की शुरुआत में आगामी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के सेट पर चोटिल हो गए थे। 'खतरों के खिलाड़ी' के नये सीजन में शिव ठाकरे, रोहित रॉय, डेजी शाह, रश्मीत कौर, डिनो जेम्स, अंजलि गौतम, अर्जित तनेजा, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, न्यारा एम बनर्जी, ऐश्वर्या शर्मा और साउंडस मौफकीर नजर आएंगे।
खबरों के अनुसार 'खतरों के खिलाड़ी 13' का प्रीमियर जुलाई महीने में कलर्स चैनल पर होगा। यह शो हर शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे टेलिकास्ट होगा। हालांकि मेकर्स ने इस बारे में कुछ ऑफिशियल जानकारी फिलहाल नहीं दी है। Edited By : Ankit Piplodiya