फिल्म के टीजर में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में दो नहीं बल्कि चार कॉन आर्टिस्ट होंगे, जो अलग-अलग जेनेरेशन के हैं और ये साबित करने की कोशिश करेंगे कि कौन सा कॉन कपल सबसे बेस्ट है।
टीजर की शुरुआत रानी मुखर्जी और सैफ अली खान से होती है। रानी कहती हैं कि सैफू हम कितने सालों बाद साथ में काम कर रहे हैं। सैफ बताते हैं कि 12 साल बाद वे साथ आए हैं। सैफ रानी के लुक्स की तारीफ करते हैं। इसके बाद सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी की एंट्री होती है। वे बोलते हैं, हम भी शूट के लिए रेडी हैं।