फिल्मों में फ्लॉप सैफ अली अब वेब सीरिज के भरोसे

नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन की सीरिज़ 'सेक्रेड गेम्स' जल्द ही स्ट्रीम होने वाली है। इसे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित कर रहे हैं। इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आपटे लीड रोल में हैं। यह सीरिज़ 6 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। 
 
इसके बार में सैफ अली खान ने हाल ही में बताया। सैफ अली खान ने बताया कि निर्माताओं ने अब तक विक्रम चन्द्र के 928 पेज 2006 नॉवेल का एक छोटा सा हिस्सा फिल्माया है। सीरिज़ चार हिस्सों में बनाई जाएगी क्योंकि यह 1,000 पेज की किताब है और अब तक सिर्फ एक-तिहाई कम ही हुआ है। हम अगले सीज़न की शूटिंग सितंबर से शुरू करेंगे। हर सीज़न में आठ एपिसोड्स होंगे। इसलिए सीज़न में कुल मिलाकर 32 एपिसोड होंगे। 
 
नेटफ्लिक्स और फैंटम फिल्म्स इसे को-प्रोड्युस कर रहे हैं। सेक्रेड गेम्स मुंबई पुलिस अधिकारी सरताज सिंह खान की कहानी पर आधारित है। उन्होंने गैंगस्टर गणेश गायतोंडे सिद्दीकी की रहस्यमय मौत की जांच की थी जिसमें कई षड्यंत्र उजागर होते हैं जिसमें राजनेता, महत्वाकांक्षी गुरु सभी कुछ शामिल है। इस सीरिज़ में राधिका आप्टे रिसर्च और एनालिसिस विंग एजेंट अंजलि माथुर का किरदार निभा रही हैं, जो सरताज का साथ देती है। 
 
इसके अलावा कास्ट में कुबरा सैत, सुरवीन चावला, गिरीश कुलकर्णी और पाकिस्तानी अभिनेत्री एल्नाज़ नोरौज़ी भी शामिल हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी