अब सबसे आगे हो गई है अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर, बनाया नया रिकॉर्ड

किसी भी हॉलीवुड मूवी का भारत में सर्वाधिक कलेक्शन करने का रिकॉर्ड 'द जंगल बुक' के नाम था। बच्चों के बीच खासतौर पर पसंद की गई इस फिल्म ने भारत में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 188 करोड़ रुपये किया था, लेकिन यह रिकॉर्ड 'अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' ने तोड़ दिया है। अवेंजर्स मात्र 11 दिनों में ही द जंगल बुक से आगे निकल गई। 
 
दूसरे सप्ताह में अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने शुक्रवार को 7.17 करोड़ रुपये, शनिवार को 10.53 करोड़ रुपये, रविवार को 13.04 करोड़ रुपये और सोमवार को 4.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 11 दिनों में यह फिल्म अब तक 192.28 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन भारत से कर चुकी है। 
 
जहां तक ग्रॉस कलेक्शन की बात है तो द जंगल बुक का लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन भारत से 261 करोड़ रुपये था। अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने अब तक 246.51 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में ग्रॉस कलेक्शन के मामले में भी यह फिल्म आगे निकल जाएगी। 
 
अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर जल्दी ही 200 करोड़ क्लब में भी शामिल होने वाली है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी