फैशन का सबसे बड़ा ईवेंट 'मेट गाला 2018' हाल ही में 7 मई को हुआ। यह न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में हुआ। इस साल की थीम 'हेवनली बॉडीज़: फैशन एंड कैथोलिक इमेजिनेशन' थी। इस ईवेंट पर हॉलीवुड की कई हस्तियां एक से एक ड्रेसेस पहन कर आई थीं। इस ईवेंट को रिहाना, अमल क्लूनी, डोनाटेला वर्सास, ऐना विंटोर और स्टीफन और क्रिस्टीन श्वार्ज़मैन ने आयोजित किया था।
इस थीम पर हॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ शानदार ड्रेसेस पहन कर आई थीं। रिलिजियस थीम पर सभी की खूबसुरती ने ज़मीन को ही स्वर्ग बना दिया था। किसी ने लाइट ड्रेस पर हैवी हेडपीस और क्रॉस जैसी ज्वेलरी पहनी थी, तो किसी ने हैवी ड्रेसेस के साथ अपना रिलिजियल लुक दिखाया।
इस ग्रांड इवेंट में रिहाना, कैटी पैरी, किम कार्दिशयन, कार्डी बी, रैपर 2 चैंज़, जोआन स्मॉल्स, जैलेना मोआल जैसी कई-कई हॉलीवुड हस्तियां थीं।
इसके अलावा बॉलीवुड से प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण मेट गाला 2018 में शामिल हुई थीं। इन्होंने भारतीयों को रिप्रेज़ेंट कर वहां अपनी खूबसुरती दिखाई और बेशक ये दोनों खूबसुरत दीवा भी वहां किसी से कम नहीं लग रही थीं। दोनों के लुक आते ही फैंस ने इन्हें शेयर करना शुरू कर दिया और पूरा इंटरनेट इनके अनोखे लुक से भर गया।