जब सैफ अली खान को पता चला दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं करीना कपूर, ऐसा था रिएक्शन

Webdunia
शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (14:54 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं। करीना कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं और प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट के बाद से उनकी काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया कि जब उन्होंने सैफ अली खान को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था तो एक्टर का रिएक्शन कैसा था।

 
करीना ने बताया कि उन्हें परिवार से बिल्कुल भी फिल्मी रिएक्शन नहीं मिला। यहां तक की सैफ का रिएक्शन भी नॉर्मल था। उन्होंने कहा, मेरे घर में कुछ भी फिल्मी नहीं है। सैफ बहुत ही नॉर्मल और रिलैक्स रहते हैं। हां, जब उन्हें पता चला तब वह बहुत खुश थे।
 
करीना ने कहा, जैसा कि मैं कह चुकी हूं कि यह सब प्लान नहीं था लेकिन यह कुछ ऐसा था जिसे हम सही में सेलिब्रेट करना चाहते थे और हम इसे साथ में एंजॉय कर रहे हैं। 
 
बता दें कि करीना और सैफ ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली थी। दोनों का एक बेटा है, जिनका नाम तैमूर अली खान हैं। करीना सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख