पिछले दिनों सलीम खान अपने तीनों बेटे के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए थे। यहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े बहुत किस्से शेयर किए थे। अब हाल ही में सलीम खान ने एक चैट शो के दौरान बताया कि जब सलमान हिट एंड रन और काला हिरण शिकार मामले में जेल में थे तो उनके घरवालों पर क्या बीत रही थी।
सलीम खान ने बताया कि हिट एंड रन केस में सलमान खान को 18 दिन की जेल हुई थी। तब जेल में सलमान खान का नाम बदलकर कैदी नंबर 343 रख दिया था। उन्होंने कहा कि जब मैं सलमान से जेल में मिलने के लिए जोधपुर गया तो जेलर ने कहा 343 को लेकर आओ। जब हमने पलटकर देखा तो 343 कोई और नहीं सलमान ही था। सलमान की दाढ़ी बढ़ी हुई थी। बाल बिखरे हुए थे।
इसके बाद जेलर ने कहा उसे फिर बंद करो दो। सलीम खान ने कहा कि सलमान को देखकर हमे लगा कि जेल में नाम कैसे नंबर में बदल जाता है। सलीम खान ने बताया कि, सलमान को इस बात का दर्द हमेशा रहता है कि उसने अपने मां-बाप को बहुत तकलीफ दी है।
सलीम खान ने ये भी बताया कि सलमान के जेल में रहते हुए उनके परिवार को किन तकलीफों का सामना करना पड़ा था। सलीम खान के मुताबिक हम पानी पीते, एसी चलाते वक्त भी तकलीफ महसूस करते थे। हमारी फैमिली यही सोचते थी कि जेल के अंदर सलमान कैसे रह रहा होगा।