टाइगर के लिए घुड़सवारी सीख रहे हैं सलमान

Webdunia
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर 'एक था टाइगर' का सीक्वल 'टाइगर जि‍न्दा है' की शूटिंग में भाईजान सलमान खान जोर-शोर से लगे हुए हैं। आईफा में धामाकेदार परफॉरमेंस देने के बाद सलमान और कैटरीना दोनों ही अब 'टाइगर जि‍न्दा है' की मोरोक्को में शूटिंग कर रहे है। फिल्म में इस बार पहले से भी ज्यादा तूफानी स्टंट्स होने की बात कही गई है।
 
अबु धाबी और ऑस्ट्रि‍या के बाद अब मोरोक्को मे शूटिंग चल रही है जहां सलमान के घुडसवारी के सीन फिल्माएं जाएंगे। इसके लिए सलमान घुड़सवारी भी सीख रहे है। जफर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा सलमान न्युयॉर्क से सीधे, बिना सोए,  'टाइगर जि‍न्दा है' के लिए घुड़सवारी की ट्रेनिंग पर मोरोक्को पहुंच गए हैं।
 
सलमान फैंस क्लब ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक तस्वीर वह भी है जिससे फिल्म की शुरुआत होगी। सलमान का लुक शानदार लग रहा है। सलमान ने अपना 'एक था टाइगर' वाला स्कार्फ भी पहना है। 'एक था टाइगर' कबीर खान ने निर्देशित की थी। और 'टाइगर जि‍न्दा है' अली अब्बास ज़फर निर्देशित कर रहे है। 
अगला लेख