अक्षय कुमार की इस साल तीन फिल्में रिलीज हुई हैं। एअरलिफ्ट, हाउसफुल 3 और रुस्तम। जहां एअरलिफ्ट और रुस्तम सफल रहीं वहीं हाउसफुल 3 बमुश्किल लागत वसूल कर पाई। तीनों फिल्मों ने सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस से किया जिसका जश्न अक्षय कुमार ने पिछले दिनों पार्टी देकर मनाया।