सलमान खान किसी पर मेहरबान हो जाए तो फिर उसका करियर बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखते। कैटरीना, सोनाक्षी, जरीन जैसी कई हीरोइनों के करियर में उन्होंने खासी दिलचस्पी ली है। इन दिनों उनकी जुबां पर एक हीरोइन का नाम है। सुनने में आया है कि उन्होंने अपने कुछ निर्माताओं से सिफारिश भी कर दी है और दो फिल्में भी दिला दी हैं।
हीरोइन का नाम है एमी जैक्सन जो सलमान के बैनर तले बनी फिल्म 'फ्रीकी अली' की हीरोइन हैं। एमी पर सलमान फिदा हैं। लंबे समय से एमी बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बात नहीं बनी। अब जाकर उन्हें सलमान मिले हैं जो एमी के करियर में यू-टर्न ला सकते हैं। सलमान की सिफारिश पर साजिद नाडियाडवाला अपनी अगली फिल्म में एमी को ले रहे हैं।