हाल ही में रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' का फर्स्ट लुक पोस्टर लांच किया गया। इस कार्यक्रम में सलमान खान को नहीं बुलाया गया था, लेकिन वे पहुंच गए और उन्होंने यह बात कही भी। यह बात बॉलीवुड के खबरचियों को हजम नहीं हुई। पता लगाया कि सलमान आखिर क्यों आए और इसका जवाब मिल भी गया।
24 वर्षीय एमी ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हैं। तमिल फिल्म से वर्ष 2010 में उन्होंने अपना करियर शुरू किया और 'एक दीवाना था' तथा 'सिंह इज़ ब्लिंग' जैसी हिंदी फिल्मों में भी वे नजर आईं। दक्षिण भारतीय फिल्मों में तो उन्हें काम मिल रहा है, लेकिन हिंदी फिल्मों में उन्हें वैसी पहचान नहीं मिली। प्रतीक बब्बर से उनका नाम जरूर जुड़ा।