बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल और बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। साल 1994 में रिलीज हुई सलमान खान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' का सीक्वल बनाने की चर्चा लंबे समय से चल रही है। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोष ने दो साल पहले फिल्म के सीक्वल बनाने की बात कही थी। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म के सीक्वल में फिर से अमर और प्रेम की जोड़ी नजर आ सकती है।
1994 में आई 'अंदाज अपना अपना' की बात करें तो उसमें सलमान और आमिर के साथ रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर और परेश रावल अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।