यह कोरियाई फिल्म वहां के एक आम आदमी के द्वारा 1950 से लेकर उसके वर्तमान जीवन की कहानी बताती है। फिल्म में उस वर्ष से लेकर अब तक की कई घटनाओं को भी दर्शाया गया। 'भारत' भी इसी तरह भारतीय पृष्ठभूमि पर बनेगी। फिल्म में सलमान किसी एक नहीं बल्कि 5 किरदारों में होंगे। हालांकि यह एक ही किरदार होगा लेकिन इसमें सलमान की उम्र में बदलाव दिखाए जाएंगे। 52 वर्ष के सलमान को फिल्म में वीएफएक्स की मदद से 18 वर्ष का भी दिखाया जाएगा। इस फिल्म में 1940 से लेकर उसके बाद के 70 वर्षों को दर्शाया जाएगा।
सूत्र के मुताबिक सलमान 'भारत' में पांच अलग-अलग लुक्स में नज़र आएंगे। कोरियाई फिल्म ओड टू माई फादर के हिन्दी वर्ज़न में बन रही इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा, म्युज़िक सबका तड़का होगा। फिल्म को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं।
अली ने बताया कि कहानी 70 वर्षों की अवधि में फैली हुई है, इसलिए कई ऐतिहासिक चीज़ें सामने आएंगी। यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में होगी जिसने भारत के अतीत से लेकर वर्तमान तक का सफर तय किया किया है। हम फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं और काम खत्म होने पर हम इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे।
फिल्म को अबू धाबी, स्पेन, पंजाब और दिल्ली में शूट किया जाएगा। अली ने बताया कि पिछले तीन महीनों में हमने काफी रिसर्च की है। फिल्म में भारत के विभाजन के वक़्त हुई सभी घटनाओं को दर्शाया जाएगा। भारत की शूटिंग जून 2018 से शुरू होगी। इसके पहले सलमान के लुक टेस्ट किए जाएंगे।