सलमान खान के साथ 4 हिट बनाने वाले सूरज की अगली फिल्म में सलमान नहीं

सलमान खान ने बतौर हीरो 'मैंने प्यार किया' से शुरुआत की थी जिसे सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया था। फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद सूरज और सलमान की जोड़ी ने 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी सफल फिल्में दी। 
 
सूरज बड़जात्या अपने राजश्री पिक्चर्स के बैनर तले जल्दी ही नई फिल्म बनाने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सारी तैयारियां हो चुकी हैं। इस फिल्म को सूरज निर्देशित नहीं करेंगे। उनके सहायक को बतौर निर्देशक अवसर दिया जाएगा। 
 
फिल्म की कहानी चार किरदारों के इर्दगिर्द घूमती है। चारों किरदारों को फिल्म में बराबर फुटेज मिलेगा। राजश्री पिक्चर्स की फिल्मों के अनुरूप इसमें भी बात रिश्तों के आसपास घूमेगी। 
 
सबसे अहम बात यह है कि इसमें सलमान खान नहीं होंगे। फिल्म में चार नए कलाकारों को मौका दिया जाएगा। जल्दी ही इस बारे में घोषणा की जाएगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी