इस फिल्म में सलमान एक 9 साल की बच्ची के पिता बने हैं। इसमें सलमान सिंगल पिता की भूमिका में हैं, जिसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। फिल्म की कहानी पिता और बेटी के रिश्तों पर आधारित है, जिसमें नया मोड़ तब आता है जब बच्ची को एक डांसिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेना होता है।
उसके बाद उसके पिता उसकी इच्छाएं पूरी करने के लिए बच्ची को डांस कॉम्पिटिशन के लिए तैयार करता है। इसमें बच्ची की डांस टीचर की भूमिका जैकलीन फर्नांडिस ने निभाई है। फिल्म का नाम अभी तक 'डांसिंग डैड' ही है, पर रिलीज के पहले इसक नाम बदला भी जा सकता है।