3.11 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के डायलॉग से होती है। इसके बाद ट्रेलर में सलमान खुद को मिडिल क्लास बूढ़ा कहते हुए दिखते हैं और कहते है, जितने सफेद बाल मेरी सर और दाढ़ी में है उससे ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है। ट्रेलर काफी इंप्रेसिव लग रहा है।
पूरे ट्रेलर में सलमान खान ही छाए हुए हैं। समलान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ की झलक भी देखने को मिलती है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की रोमांटिक केमिस्ट्री भी ट्रेलर में दिखाई गई है। कैटरीना कैफ उनकी 'मैडम सर' बनी हैं।