सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने भेजे थे 6 हमलावर, 20 लाख की दी थी सुपारी

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (13:12 IST)
Salman Khan house firing case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जान को काफी समय खतरा बना हुआ है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी है। इतना ही नहीं लॉरेंस के गुर्गों ने 14 अप्रैल को सलमान के घर पर फायरिंग तक कर दी थी। 
 
इस मामले में पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी कई खुलासे भी कर रहे हैं। अब इस केस में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। पता चला है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने के लिए छह लोगों को 20 लाख रुपए दिए थे।
 
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की क्राइम ब्रांच की चार्जशीट से पता चलता है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कथित तौर पर सलमान खान की हत्या के लिए छह आरोपियों को 20 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
 
बता दें कि मुंबई की एक अदालत ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। अनमोल और रोहित दोनों फरार हैं। सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ही सोशल मीडिया के जरिए ली थी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख