किक 2 की शूटिंग 2017 से शुरू... हीरोइन भी फाइनल

कई फिल्म बतौर निर्माता बनाने के बाद साजिद नाडियाडवाला 'किक' के जरिये निर्देशन के मैदान में उतरे। उनकी पहली ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की। किक की सफलता के बाद से ही किक 2 की चर्चा शुरू हो गई थी। खुद साजिद ने कहा था कि वे सीक्वल जरूर बनाएंगे, हालांकि इसमें समय लगेगा। 
खबर है कि अब 'किक 2' की तैयारी शुरू हो गई है। कहा जा रहा था कि इस बार सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस नहीं होगी। कृति सेनन और एमी जैक्सन के नाम लिए जा रहे थे, लेकिन सूत्रों का कहना है कि किक 2 में भी जैकलीन ही होंगी। 
 
जैकलीन को साजिद अपने लिए लकी मानते हैं। उनके बैनर तले जैकलीन हाउसफुल 2, हाउसफुल 3 और ढिशूम जैसी फिल्में भी कर चुकी हैं। लिहाजा किक 2 भी वे जैकलीन के साथ बनाना चाहते हैं। किक 2 की शूटिंग वर्ष 2017 के अंत से शुरू हो सकती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें