करण को लगा कि सलमान मजाक कर रहे हैं, लेकिन जब करण को महसूस हुआ कि सलमान सच कह रहे हैं तो वे फूट-फूट कर रोने लगे। वे सलमान के आगे घुटनों पर बैठ कर रोते हुए कहने लगे कि आप ये मत करिए। यह मेरी पहली फिल्म है। आप सूट पहन लीजिए। आप पर अच्छा लगेगा।
सलमान यह नजारा दंग रह गए। आंसू देख पिघल गए और कहने लगे चिंता मत कर। पहन लूंगा। तू रोना मत, मैं मार डालूंगा तुझे, तू रोना मत।