इस हीरोइन के परिवार के साथ रेस्तरां में देखे गए सलमान खान

Webdunia
कैटरीना कैफ ने भले ही सलमान के साथ अपना रिश्ता तोड़ा, लेकिन सलमान को उनसे किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है। आज भी कैटरीना उनके लिए खास जगह रखती है। 
 
हाल ही में कैटरीना कैफ का परिवार भारत आया। उनकी मां और दो बहनें, इसाबेल और सोनिया, कैटरीना से मिलने के लिए आईं। सभी की इच्छा थी कि वे सलमान खान से मिले। 
 
कैटरीना ने यह बात बताई तो सलमान मिलने के लिए फौरन राजी हो गए। उन्हें कैटरीना के परिवार के साथ एक रेस्तरां में देखा गया जहां सभी ने डिनर किया। 
 
इसाबेल बॉलीवुड में बतौर हीरोइन अपना करियर शुरू करना चाहती हैं और संभव है कि सलमान इस मामले में उनकी मदद करें। फिलहाल सलमान और कैटरीना 'टाइगर जिंदा है' नामक फिल्म कर रहे हैं जो 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। 
अगला लेख