सलमान खान इस समय 'ट्यूबलाइट' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और उनके पास ढेर सारी फिल्मों के ऑफर पड़े हैं। साजिद नाडियाडवाला 'किक 2' की प्लानिंग बना रहे थे और सलमान को लेकर वे जल्दी से जल्दी फिल्म शुरू भी करना चाहते थे। सलमान और उनकी बेहतरीन दोस्ती है। इसके आधार पर साजिद निश्चिंत थे कि सलमान की अगली शुरू होने वाली फिल्म 'किक 2' ही होगी, लेकिन आदित्य चोपड़ा ने अपना काम इतने गुपचुप तरीके से किया कि किसी को कानों कान खबर नहीं हुई।