सलमान खान को लेकर बनेगी 'किक 2', क्रिसमस 2019 पर होगी रिलीज

सलमान खान ने रेस 3 की शूटिंग लगभग खत्म कर दी है। अब 'भारत' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसी बीच उनकी अगली फिल्म की घोषणा भी हो गई है। सलमान की हिट फिल्म किक का सीक्वल 'किक 2' बनाने की घोषणा की गई है। यह फिल्म अगले वर्ष क्रिसमस पर रिलीज होगी। 
 
साजिद नाडियाडवाला ने किक का निर्देशन किया था और किक 2 का निर्देशन भी वे ही करेंगे। फिलहाल यह तय नहीं है कि जैकलीन फर्नांडीस को फिल्म में लिया जाएगा या नहीं। 
 
किक में सलमान ने देवी लाल सिंह उर्फ डेविल का रोल अदा किया था और उसी तरह का एक्शन किक 2 में भी देखने को मिलेगा। 


 
गौरतलब है कि 2014 में रिलीज किक 2009 में बनी तेलुगु मूवी का ऑफिशियल रीमेक थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी