सूत्रों के मुताबिक इस वर्ष के अंत तक सलमान एक रियलिटी शो 'द फार्म' लेकर टीवी पर नजर आ सकते हैं जिसे वे लुलिया के साथ होस्ट करेंगे। इस शो में विभिन्न प्रतिभागियों को एक किसान की तरह काम करना होगा। जानवरों की देखभाल करना होगी। खेत में फसल तैयार करना होगी। इन प्रतियोगियों को उनके काम के अनुसार जनता शो वोट के आधार पर शो में बनाए रखेगी।
गौरतलब है कि लुलिया के साथ अपने रिश्ते को सलमान ने अब तक स्वीकारा नहीं है, लेकिन लुलिया को लगातार उनके साथ देखा जाता है। वीकेंड पर वे अक्सर सलमान के साथ बिताती हैं। हाल ही में सलमान ने अपना 50 वां जन्मदिन धूम-धाम से मनाया और इस पार्टी में भी वे शरीक थीं।