सलमान खान के साथ फिल्म करने से इनकार

सलमान खान के साथ फिल्म करने से नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इनकार कर दिया है। नवाज को 'एक था टाइगर' के सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' में एक महत्वपूर्ण रोल ऑफर किया गया, लेकिन नवाज ने यह फिल्म ठुकरा दी। इसके पीछे कोई कारण तो नहीं बताया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार डेट्स की समस्या के चलते नवाज ने यह कदम उठाया। 
 
सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन इसके पहले किक और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म कर चुके हैं। उनकी सलमान के साथ अच्छी ट्यूनिंग भी है। इसी को देखते हुए 'टाइगर जिंदा है' में नवाज को महत्वपूर्ण भूमिका सौंपने का निश्चय किया गया, लेकिन फिल्म से जुड़े सूत्रों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब नवाज ने फिल्म करने से मना कर दिया। सलमान के लिए जहां अन्य कलाकार अपनी डेट्स एडजस्ट कर लेते हैं वहीं नवाज ने डेट्स एडजस्ट नहीं की। 
सलमान के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया जाता है तो वे नाराज हो जाते हैं। प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा ने उनके साथ फिल्म करने से मना कर दिया था तो सलमान अब तक उनसे नाराज बताए जाते हैं। अब नवाजुद्दीन भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। 
 
यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित 'टाइगर जिंदा है' इस वर्ष क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसमें सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें