पिछले दिनों खबरें थीं कि सलमान को बिग बॉस 13 के लिए भारी भरकम अमाउंट ऑफर किया गया है। खबर आई थी कि सलमान खान इस बार बिग बॉस 13 होस्ट करने के लिए 400 करोड़ की फीस ले रहे हैं। कहा जा रहा था कि सलमान खान हर वीकेंड 31 करोड़ रुपए ले रहे हैं और इसके मुताबिक वो 15 हफ्तों के लिए 400 करोड़ रुपये लेंगे लेकिन अब खबर आई है कि ये खबर सच नहीं है।
बिग बॉस 13 पिछले सीजन से ज्यादा धमाकेदार और एंटरटेनिंग होने वाला है। इस बार शो में सिर्फ सेलेब्रिटी ही आ रहे हैं। वही कंटेस्टेंट की लिस्ट में देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम कन्फर्म है, इसके इलावा कौन-कौन बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट हैं इसका खुलासा तो 29 सितंबर को ही होगा।