सलमान खान हैं लेफ्ट हैंड बेट्समैन, देखिए सलमान को बैटिंग करते हुए

Webdunia
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के कभी साइकिल चलाते हुए तो कभी दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हो जाते हैं। लेकिन इस बार सलमान खान के क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्कें मारते हुए वीडियो वायरल हुआ है। 
 
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में सलमान ने फिल्म के सेट से एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया। इस वीडियो में सलमान क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में सलमान ने लिखा- भारत खेलेगा। ऑन लोकेशन स्टोरीज।
 
वीडियो में सलमान लैफ्ट हैंड बैटिंग कर रहे हैं और दनादन शॉट लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो देख कर कहा जा सकता है कि सलमान सिर्फ वर्कआउट करने में ही नहीं बल्कि चौके-छक्के लगाने में भी माहिर हैं। 
 
बता दें कि फिल्म भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं और फिल्म का ट्रेलर अब तक रिलीज नहीं किया गया है। फिल्म साउथ कोरियन ड्रामा फिल्म ओड टु माय फादर पर आधारित होगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख