देश में कोरोनावायरस जमकर कहर ढा रहा है। इस महामारी की चपेट में हर दिन लाखों लोग आ रहे हैं। वहीं देश में एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात खड़े कर दिए हैं। ऐसे में लोगों को एक बार फिर आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
वहीं अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी सलमान खान इन सभी के लिए करोड़ों रुपए की व्यवस्था करने जा रहे हैं।
खबरों के अनुसार सलमान खान 25,000 दिहाड़ी मजदूरों को 1500 रुपए दान करेंगे। इस लिस्ट में वो लोग शामिल हैं जो कि मेकअप, स्टंटमैन, स्पॅाटबॅायज और तकनीकी से जुड़ा काम फिल्म इंडस्ट्री में करते हैं। इस संबंध में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने इंप्लॉइज के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि हमने सलमान खान को जरूरतमंदों की लिस्ट भेजी थी।
उन्होंने आगे बताया कि सलमान खान लोगों की जरूरत के हिसाब से पैसे जमा करने के लिए तैयार हैं। बीएन तिवारी ने ये भी बताया है कि 35,000 वरिष्ठ नागरिक कार्यकर्ताओं की एक सूची यशराज फिल्म्स को भेजी गई है और वे लोगों की मदद करने के लिए सहमत हो गये हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले सलमान ने ये जानकारी दी थी कि वह अपनी फिल्म राधे की कमाई से वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर दान करेंगे। पिछले साल भी सलमान खान ने 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों के खाते में पैसे जमा करवाए थे। वह इस बार फ्रंटलाइन वकर्स के लिए फूड पैकेट भी भेज रहे हैं।