कबूतर जा जा गाने की शूटिंग के दौरान सलमान खान की आंखों में आ गए थे आंसू, एक्टर ने बताया किस्सा

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 23 मई 2024 (12:48 IST)
salman khan recalls emotional moment: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने साल 1989 में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बतौर हीरों अपना करियर शुरू किया था। इस फिल्म से सलमान रातों-रात स्टार बन गए थे। फिल्म में सलमान खान के साथ भाग्यश्री नजर आई थीं। 
 
फिल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने भी हिट साबित हुए थे। हाल ही में इस फिल्म के गाने 'कबूतर जा जा' के शूट से जुड़ी याद एक इठटरव्यू के दौरान साझा की है। उन्होंने बातया कि इस गाने को करते वक्त उनकी आंखों में आंसू थे। 
 
'हैलो इंडो-अरेबिया' संग बातचीत में सलमान खान से उनकी सभी फिल्मों में से उनकी पसंदीदा फिल्म चुनने के लिए कहा गया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, किसी एक्टर से उसकी पसंदीदा फिल्म का नाम पूछना आमतौर पर माता-पिता से अपने पसंदीदा बच्चे के बीच से चुनने के जैसा है। 

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
हालांकि, सलमान ने अपनी अब तक की सभी फिल्मों में से 'मैंने प्यार किया' को अपनी पसंदीदा फिल्म बताया। इस बारे में आगे बात करते हुए सलमान खान ने आगे कहा, मैं लगभग 18 साल का था और कबूतर जा जा जा गाने की शूटिंग के दौरान एक यादगार पल आया जब मुझे अचानक लगा कि यह रोल मेरे लिए है। 
 
सलमान ने कहा, कई बार नरेशन के दौरान, मैं जैकी श्रॉफ या अनिल कपूर को उन रोल्स में देखता था, लेकिन मैं असल में खुद को कभी बड़ी फिल्मों में काम करते हुए नहीं सोच पा रहा था। वह पल पहली बार था जब मुझे वाकई लगा, 'हां, मैं यह कर सकता हूं।' मेरी आंखों में आंसू आ गए थे।
 
वर्क फ्रंट की बता करें तो सलमान खान अगली ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगदास द्वारा डायरेक्टेड 'सिकंदर' के साथ सभी को एंटरटेन करने वाले हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी