Kiran Rao Interview : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्ममेकर किरण राव संग साल 2005 में दूसरी शादी रचाई थी। जुलाई 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की घोषणा की थी। किरण और आमिर का एक बेटा आजाद भी है। तलाक के बाद भी दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। हाल ही में आमिर ने किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को प्रोड्यूस भी किया था।
किरण ने बताया कि उन्होंने परिवार के दबाव में शादी की थी। शी द पीपल टीवी को इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने कहा, हम डेटिंग के बाद तकरीबन एक साल तक साथ रहे और ईमानदारी से कहूं तो हमें शादी अपने पेरेंट्स की वजह से करनी पड़ी। शादी से आपको बहुत सारी अच्छी चीजें मिलती हैं। नया परिवार मिलता है। नए रिश्ते मिलते हैं और इससे आपको सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी की फीलिंग भी आती है।
किरण राव ने कहा, शादी के बाद एक महिला पर काफी जिम्मेदारी आ जाती है जैसी कि वो घर चलाएं और परिवार को साथ रखें। यहां तक कि महिलाओं से ये अपेक्षा भी रखी जाती है कि वो पति की फैमिली को खुश रखें। इस तरह की कई एक्सपेक्टेशन महिलाओं से की जाती है जिस पर मुझे लगता है कि चर्चा होनी चाहिए।