एबीसीडी सीरिज के सफल निर्देशक रेमो डिसूजा अब सलमान खान को लेकर फिल्म बनाएंगे। सलमान को लेकर फिल्म बनाने की उनकी योजना लंबे समय से थी, लेकिन दोनों ही अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थे। हाल ही में सलमान के जन्मदिन की पार्टी थी। पार्टियों में कई लोगों को मिलने-जुलने का मौका मिलता है और इन्हीं पार्टियों में कई प्रोजेक्ट्स जन्म लेते हैं। इसी पार्टी में रेमो और सलमान की बात हुई और फिल्म की शूटिंग 2018 में शुरू करने की सहमति बनी।
क्या है कहानी?
रेमो की फिल्म डांस आधारित न हो, भला यह कैसे हो सकता है। यह भी एक डांस ड्रामा होगी। सलमान के अनुसार वे फिल्म में एक ट्रेंड डांसर के रोल में होंगे, साथ ही उनकी 13 वर्षीय बेटी भी होगी। पिता, पुत्री और डांस के इर्दगिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है जिसमें मनोरंजन भरपूर मात्रा में होगा।