सलमान खान की इस बात का बनाया जा रहा है मजाक

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने जोधपुर कोर्ट में काले हिरण के शिकार को लेकर शुक्रवार को अपना बयान दर्ज कराया। सलमान से कोर्ट में मजिस्ट्रेट द्वारा 60 से अधिक सवाल पूछे गए और अपने बयानों में सलमान ने कहा कि काला हिरण प्राकृतिक मौत मरा है। उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर नेपालिया द्वारा प्रस्तुत की गई पहली फोरेंसिक रिपोर्ट, जिसमें काले हिरण की मौत की वजह प्राकृतिक कारण बताए गए थे, ही असली थी और बाकी रिपोर्ट झूठी हैं। 
सलमान और उनके हम हम साथ साथ हैं के साथी कलाकार, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे, काले हिरण के शिकार केस में आरोपी हैं। 1998 के अक्टूबर में सैफ, तब्बू, नीलम और सोनाली फिल्म की शूटिंग के लिए साथ थे। सलमान के अलावा अन्य कलाकारों के बयान भी शुक्रवार को दर्ज किए गए। 

सलमान के इस बयान का सोशल मीडिया पर खूब मखौल उड़ाया जा रहा है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें