सलमान खान को शाहरुख खान ने गिफ्ट में दी कार

Webdunia
सलमान खान और शाहरुख खान इन दिनों करण-अर्जुन बन कर घूम रहे हैं। एक-दूसरे की फिल्म का प्रमोशन करने के साथ-साथ अब वे एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो भी करने लगे हैं। 
 
आनंद एल राय की फिल्म में सलमान एक गाना कर रहे हैं। अब वे शाहरुख से पैसा लेने से तो रहे, लिहाजा शाहरुख ने सलमान को गिफ्ट देने की सोची और एक महंगी कार दे डाली। 
 
4 जुलाई को सलमान जैसे ही शूटिंग करने सेट पर पहुंचे तो सलमान ने उन्हें कार दे कर चौंका दिया। यह कार हाल ही में लांच हुई है। दोनों का यह ब्रोमांस देख उनके फैंस बेहद खुश हुए। 
 
शाहरुख की फिल्म के लिए सलमान तीन दिन तक शूटिंग करेंगे। इस गाने की कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा कर रहे हैं और निश्चित रूप से यह गाना धमाल मचाएगा। 
अगला लेख