फैंस से निपटने के लिए सलमान-शाहरुख ने मिलाए हाथ

सलमान खान और शाहरुख खान में भले ही संबंध लगातार सुधरते जा रहे हों, लेकिन उनके फैंस में अभी भी ईर्ष्या की भावना देखी जा सकती है और वे अपने-अपने स्टार को ज्यादा बेहतर बनाने में जुटे रहते हैं। 
हाल ही में शाहरुख ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपये दिए तो सलमान खान के फैंस ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया। इससे शाहरुख के फैंस उखड़ गए और उन्होंने भी सलमान के खिलाफ भला-बुरा कहा। 
 
सलमान और शाहरुख अपने-अपने प्रशंसकों के इस तरह के व्यवहार से खुश नहीं हैं। सूत्र बताते हैं कि दोनों ने फैसला लिया है कि वे उन प्रशंसकों और फैन क्लबों को तवज्जो नहीं देंगे जो घटिया बात करते हैं और दूसरे सुपरस्टार को नीचा दिखाते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें