सुल्तान के सेट पर सलमान से मिलने पहुंचे शाहरुख (फोटो)

फिल्मसिटी में शाहरुख खान की 'रईस' की शूटिंग भी चल रही है और सलमान खान की 'सुल्तान' की भी। दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ईद पर टकराने वाली भी हैं, लेकिन शाहरुख और सलमान इस बात से मानो बेखबर हों। वे तो अपनी दोस्ती को मजबूत करने में लगे हुए हैं। 
 
सुल्तान के सेट पर किंग खान पहुंच गए। सलमान ने उनका स्वागत किया। आधे घंटे तक दोनों बात करते रहे और फिर अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें