Bigg Boss 17 Contestants List: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' का आगाज 15 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस बार शो की थीम सिंगल वर्सेज कपल रखी गई है। शो में 17 कंटेस्टेंट शामिल होने जा रहे है, जिसमें से 4 कपल्स होंगे। वहीं अब मेकर्स ने 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट की झलक दिखाना शुरू कर दी है।
'बिग बॉस 17' के मेकर्स शो के प्रोमो रिलीज करके कंटेस्टेंट की झलक दिखा रहे हैं। हालांकि वह किसी का भी चेहरा रिवील नहीं कर रहे हैं। लेकिन फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये सेलेब्स कौन हो सकता है।
इसके अलावा पॉपुलर कॉमेडियन मुनव्वर फारुक, यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल मलिक, एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड कृति मेहरा, रिंकू धवन और फैज बलोच भी शो में एंट्री ले सकते हैं।