सलमान से पहले रितिक रोशन इस फिल्म से अलग हो गए थे। बाद में सलमान की जगह रणवीर सिंह को लेने की कोशिश की गई। साथ में दीपिका को भी एप्रोच किया गया, लेकिन रणवीर-दीपिका ने 'बाजीराव मस्तानी' चुन ली और 'शुद्धि' करने से इंकार कर दिया। बाद में वरूण और आलिया को लेकर फिल्म बनाने की योजना बनाई गई, लेकिन करण ने महसूस किया कि ये दोनों कलाकार 'शुद्धि' में फिट नहीं होंगे। हारकर करण ने फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया।