बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का जादू एक बार फिर शुरू हो गया है। बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' के पहले लुक के साथ ही भाईजान ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस एक्शन से भरपूर स्पेक्टेकल का टीजर सलमान की सिग्नेचर स्टाइल और गुस्से से भरपूर है, जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया है।
टीजर को ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रिया और शानदार रिव्यूज मिले हैं। यही नहीं, यह फिल्म केवल हिंदी भाषा में 5000 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है, जो इसे सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज में से एक बनाती है।
दिलचस्प बात यह है कि सिकंदर को दर्शकों से ऐसा ऐतिहासिक रिस्पॉन्स मिला है, जैसा सलमान खान की किसी फिल्म को लंबे समय से नहीं मिला था। टाइगर ज़िंदा है के बाद सिकंदर सलमान खान की सबसे बड़ी और बहुप्रशंसित फिल्म मानी जा रही है।
सिकंदर फिल्म 2025 की ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली है, जिसमें रश्मिका मंदाना भी हैं। फिल्म को मशहूर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगडोस ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म एक सिनेमेटिक एक्सपीरियंस का वादा करती है, जो एक्शन, ड्रामा और इमोशन का बेहतरीन मेल होगी।