क्या कोई चाहता था कि सलमान अच्छे नहीं लगे? क्या साजिश हुई उनके साथ? इस तरह के प्रश्न सलमान के निकटतम लोगों के दिमाग में उठने लगे, लेकिन गलती कहां और कैसे हुई इसका जवाब मिल गया। दरअसल कपड़े जब सिले गए तब सलमान का पुराना मेज़रमेंट ही कपड़ा सिलने वालों को दे दिया गया था। अब सलमान का वज़न बढ़ गया है।